Punjab E News (Jasvinder Kaur):टाटा संस ने टाटा समूह के अध्यक्ष एन. चंद्रशेखरन को एयर इंडिया का नया अध्यक्ष बनाने की मंगलवार को घोषणा की। बता दें की टाटा संस ने देश की प्रतिष्ठित एयरलाइन को सरकार से खरीदने के बाद एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी पद के लिए टर्किश एयरलाइन्स के पूर्व प्रमुख इल्केर आईची को चुना था,लेकिन उन्होंने यह पेशकश स्वीकार नहीं की। जिसके बाद टाटा समूह ने यह फैसला किया है। साथ ही टाटा ने एयर इंडिया का अधिग्रहण हाल में संपन्न किया है और श्री चंद्रशेखरन ने 18,000 करोड़ रुपये के इस अधिग्रहण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।