Punjab E News (Nisha Panjalia):पंजाब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर विवादों में घिर गए है। दरअसल पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने हाईकमान को पत्र लिखकर सिद्धू के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
बताया जा रहा है कि पार्टी प्रधान राजा वड़िग की सिफारिश पर हरीश चौधरी ने यह पत्र लिखा है। इस पत्र में सिद्धू पर अनुशासन भंग करने के आरोप लगे है। साथ ही उन्होंने लिखा कि नवंबर से ही सिद्धू पर पार्टी विरोधी गतीविधियों के आरोप है,जिस कारण उनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।