Punjab E News (Teenu Sharma):पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को पंजाब में नशीले पदार्थों की तस्करी को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ड्रग्स बेचने वाले एक युवक का वीडियो ट्विटर पर शेयर कर सरकार पर सवाल उठाया। वीडियो शेयर करते हुए CM भगवंत मान और दिल्ली के केजरीवाल को संबोधित करते हुए लिखा STF की रिपोर्ट तथा हाईकोर्ट ने कई मौको पर देखा है कि नशा तस्करों, पुलिस और राजनीतिज्ञों में गठजोड़ है। इस वीडियो में एक युवक रेलवे ट्रैक पर बैठ कर खुलेआम नशा बेच रहा है।