Punjab E News (Nisha Panjalia):पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू सुप्रीम कोर्ट के हुक्मों को मानते हुए शुक्रवार यानी कल सुबह 10 बजे जिला कोर्ट पटियाला में पहुंचेंगे। वहीं कोर्ट का फैसला आने के बाद सिद्धू अपने वकील से मिलने के लिए अपने पटियाला घर से निकले थे, लेकिन सिद्धू फिर वापस पटियाला लौट आए हैं। वहीं बताया जा रहा था कि सिद्धू से आज ही सुरक्षा वापस ले ली जाएगी और इसके बाद सिद्धू पटियाला कोर्ट में जाकर सरेंडर करेंगे,लेकिन अब सिद्धू को कल सुबह 10 बजे पटियाला कोर्ट में पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।
जिक्रयोग्य है कि रोडरेज मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू के खिलाफ फैसला सुनाया,जिसमें उन्हें एक साल की सजा के हुक्म दिए हैं। यह रोडरेज मामला 34 साल पुराना है।