Punjab E News (Nisha Panjalia):पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ हरीश चौधरी ने हाईकमान को पत्र लिख कार्यवाही की मांग की है। इस मामले पर नवजोत सिद्धू ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए प्रतिक्रिया दी है। सिद्धू ने ट्वीट कर कहा कि ''अपने ख़िलाफ़ बातें मैं अक्सर खामोशी से सुनता हूँ . . जवाब देने का हक़ , मैंने वक्त को दे रखा है . .''।
बता दें कि पार्टी प्रधान राजा वड़िग की सिफारिश पर हरीश चौधरी ने हाईकमान को पत्र लिखा था। इस पत्र में सिद्धू पर अनुशासन भंग करने के आरोप लगे थे। इस मामले पर सोनिया गांधी ने एक्शन लेते हुए के. वेणुगोपाल को जिम्मेदारी सौंपी थी।