Punjab E News:टोक्यो ओलंपिक में भारत के Neeraj Chopra ने जैवलिन थ्रोअर के फाइनल मुकाबले में इतिहास रच दिया है। इसी के साथ Neeraj ने भारत को पहला गोल्ड भी दिलाया है। बता दें पानीपत के रहने वाले 23 वर्षीय के Neeraj Chopra ने जर्मनी के जूलियन वेबर और जोहानेस वेटर जैसे दिग्गजों को पछाड़ कर यह मुकाम हासिल किया है। गौरतलब है कि ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत को 13 साल बाद दूसरा गोल्ड मिला।