Punjab E News:Central Board of Secondary Education (CBSE) 10वीं और 12वीं Term-1 परीक्षा में हर प्रश्न पत्र के लिए एक कोड रहेगा। इसे खोलने के लिए स्कूल के प्रिंसीपल को ID और पासवर्ड दिया जाएगा। जिस दिन जिस विषय की परीक्षा होगी, उसके एक घंटे पहले ID व Password मिलेगा। इतना ही नहीं प्रश्न पत्र डाऊनलोड करने के लिए 7 चरणों से गुजरना पड़ेगा। CBSE के Term-1 के मुख्य विषयों की परीक्षा 30 नवम्बर से शुरू होगी। वहीं 10वीं की 30 नवम्बर और 12वीं की 1 दिसंबर से परीक्षा शुरू होगी। इसके साथ ही Term-1 परीक्षा के लिए स्कूल के प्रिंसिपल सेंटर सुपरिटेंडेंट बनाया गया है।