Punjab E News:पंजाब में Education Department ने यह स्पष्ट कर दिया कि स्कूलों में नया session 8 अप्रैल के बाद से ही शुरू होगा। डिपार्टमेंट ने सभी सरकारी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि 8 अप्रैल को तीसरी से 8वीं क्लास के बच्चों के रिजल्ट भी घोषित किए जाएं। उधर corona virus के बढ़ते मामलों की वजह से शहर के सभी स्कूल 5 अप्रैल तक बंद हैं। इसलिए डिपार्टमेंट ने सभी स्कूलों को online ही रिजल्ट घोषित करने के निर्देश दिए हैं। बता दें की रिजल्ट के बाद ही यह तय हो पाएगा कि स्कूलों को किस तरह से शुरू किया जाए। अगर पंजाब में Corona virus के मामले इसी तरह बढ़ते रहे तो स्कूलों में पहले की तरह ही online पढ़ाई शुरू हो सकती है।