Punjab E News (Teenu Sharma):BJP की वरिष्ठ नेता निमिषा मेहता ने तजिंद्र बग्गा की गिरफ्तारी के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पंजाब सरकार की बदलाखोरी की इस कार्रवाई के चलते मोहाली पुलिस की टीम ने कानूनी प्रक्रिया का पालन न करके आतंकवाद का मुकाबला बहादुरी से करने वाली पंजाब पुलिस की नाक कटवा कर रख दी है। निमिषा ने कहा कि पुलिस की यह टीम अपनी राजनीतिक आकाओं के आगे नंबर बनाने के चक्कर में कानून का पालन करना ही भूल गई। उन्होंने कहा कि पंजाब में इन दिनों अपराध चरम पर है और नई सरकार आने के बाद रोजाना कहीं न कहीं हत्या के मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन पुलिस गंभीर अपराध के इन मामलों में न्याय दिलाने की बजाय अपने राजनीतिक विरोधियों के पीछे पड़ी हुई है।
इसके साथ ही निमिषा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री मान यह दावा करते हैं कि जनता का मोह उनके विरोधी राजनीतिक दलों से भंग हो गया है और यदि जनता का मोह ही विपक्ष से भंग हो गया है, तो फिर आपकी पुलिस राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ पर्चे क्यों दर्ज कर रही है। वहीं विपक्ष के नेता तो जनता के लिए मायने रखते हैं और न ही आपके लिए,तो फिर आप विपक्ष की राजनीतिक टिप्पणियों से घबराए हुए क्यों हैं।