Punjab E News (Jasvinder Kaur):Omicron के खतरे के बीच डेल्टा एयरलाइंस,यूनाइटेड एयरलाइंस, जेटब्लू एयरवेज और अमेरिकन एयरलाइंस ने क्रिसमस के दिन संयुक्त रूप से 750 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी। वहीं यह सभी उड़ाने आगे भी रद्द ही रहेंगी। बताया जा रहा है कि सभी 4 एयरलाइनों ने कहा कि उनके कर्मचारियों में Omicron के मामले आए हैं,जिसकी वजह से उन्होंने यह उड़ानें रद्द कर दी है।