Punjab E News (Jasvinder Kaur):कोरोना वायरस का नए वैरिएंट Omicron स्वरूप, उसके डैल्टा स्वरूप से तेजी से आगे निकाल रहा है और पूरी दुनिया में इस स्वरूप से संक्रमण के मामले भी अब ज्यादा सामने आ रहे हैं। वहीं World Health Organization (WHO) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस संबंध में आगाह किया है। वैश्विक स्वास्थ्य एजैंसी के अधिकारी ने चेताया है कि इस बात के ‘साक्ष्य बढ़ रहे हैं कि Omicron प्रतिरक्षा शक्ति से बच निकल सकता है, लेकिन अन्य स्वरूपों की तुलना में इससे बीमारी की गंभीरता कम है। WHO में संक्रामक रोग महामारी विज्ञानी एवं ‘कोविड-19 टैक्नीकल लीड’ मारिया वान केरखोव ने कहा कि कुछ देशों में Omicron को डेल्टा पर हावी होने में समय लग सकता है क्योंकि यह उन देशों में डेल्टा स्वरूप के प्रसार के स्तर पर निर्भर करेगा।