Punjab E News:किसान आंदोलन में एक बार फिर बड़ा आरोप लगाया गया है। आरोप है कि टिकरी बार्डर पर पंजाब की एक युवती का उत्पीड़न किया गया है। वहीं आरोप सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि मामले के सामने आने के बाद किसान नेताओं ने युवती को टिकरी बार्डर से सिंघू बार्डर भेज दिया है। बताया जा रहा ही की इस मामले का खुलासा एक ट्वीट से हुआ। सुप्रीम कोर्ट में वकालत करने वाले एक जाने माने वकील ने टीकरी बार्डर पर एक ओर युवती के साथ दुष्कर्म किए जाने की जानकारी ट्वीट की तो हरियाणा पुलिस के अधिकारियों और कृषि सुधार कानून विरोधी आंदोलनकारियों में खलबली मच गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह सूचना ट्विटर पर सबसे पहले एक न्यूज एजेंसी के पत्रकार ने ट्वीट की, जिसे वकील ने रीट्वीट किया है।
दूसरी ओर यह युवती अस्पताल में बतौर स्वयंसेवक काम कर रही थी। पीडि़ता का आरोप है कि उसने इस संबंध में एसोसिएशन के संचालक डाक्टर को जानकारी भी दी, लेकिन उन्होंने अपने आरोप स्वयंसेवकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं पीडि़ता ने अभी तक स्थानीय पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।