Punjab E News:- लाडोवाली रोड स्थित गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कॉलेज में तेग बहादुर जी के 400 साल प्रकाश उत्सव का 2 से 6 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर कालेज के ओएसडी प्रो कमलेश सिंह दुग्गल ने बताया कि आज गुरु तेग बहादुर जी की जीवनी पर ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें पंजाब के कई कालेजों के स्टूडेंट्स ने भाग लिया। जिसमें पहला स्थान गुरु तेग बहादुर यूनिवर्सिटी कॉलेज सठियाला की अमृतप्रीत कौर, त्रिपतप्रीत कौर, व पवनप्रीत कौर ने प्राप्त किया । दूसरा स्थान गुरु तेग बहादुर यूनिवर्सिटी कॉलेज सठियाला की बबलप्रीत कौर, जेएनडीयू यूनिवर्सिटी कालेज की जैसमीन कौर व हरमन सोहल ने पाया। इस मुकाबले में तीसरा स्थान यूनिवर्सिटी कालेज की गगनदीप कौर, गुरलीन कौर और पंजाब यूनिवर्सिटी की मनमीत कौर ने प्राप्त किया । उन्होंने बताया कि इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए 6 को गुरु तेग बहादुर जी की जीवनी व शिक्षा पर आधारित ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता के आयोजन के साथ -साथ ऑनलाइन वेबिनार आयोजित होगा जिसके मुख्य वक्ता हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय के चांसलर प्रोफेसर हरमोहिंदर सिंह बेदी होगें। ऑनलाइन क्विज मुकाबले के सफल आयोजन के लिए प्रो दुग्गल ने कालेज की सहायक प्रोफेसर सिमरनप्रीत कौर, गुरप्रीत कौर, जयदीप कौर और कालेज के सुपरिटेंडेंट हरदीप सिंह व अशोक कुमार के प्रयास की सरहाना की।