Punjab E News:हरियाणा के बहादुरगढ़ में तेज रफ्तार ट्रक द्वारा आंदोलनकारी महिला किसानों को कुचलने का मामला सामने आया है। यह घटना बहादुरगढ़ के फ्लाईओवर के नीचे झज्जर रोड पर हुई है। जहां डिवाइडर पर बैठी महिला किसानों के ऊपर ट्रक चढ़ गया। मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में 3 बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई जबकि 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दूसरी ओर बताया जा रहा है कि महिला किसान घर जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थी। वहीं दो की मौके पर मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ा। यह मृतक महिलाएं किसान आंदोलन में शामिल थी। किसान रोटेशन के तहत अब आंदोलनकारी महिला किसान वापिस घर जा रही थी। बता दें की ऑटो में बैठकर महिला किसानों को रेलवे स्टेशन जाना था। इस हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।