Pakistan (punjab e news ) पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान पकिस्तान में सत्तासीन होने के करीब पहुँच गए हैं। विश्व कप विजेता पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान नवाज शरीफ के भाई की पार्टी पी एम एल (एन ) तथा स्व पूर्व प्रधान मंत्री बेनज़ीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो (पी पी पी ) को पछाड़ कर सबसे आगे निकल गए हैं। वैसे अभी तक उन्होंने बहुमत का जादुई आंकड़ा हासिल नहीं हो सका है। पाकिस्तान के साथ साथ विदेशों में भी इमरान की जीत को लेकर किसी को कोई अचम्भा नहीं हुआ है। पहले ही स्पष्ट था की सेना इमरान को अंदरखाते पूरा समर्थन कर रही है।
वही पाकिस्तान में भारत की तरह हारने वाली पार्टियों ने हार स्वीकार करने की बजाये दोषरोपण करने शुरू कर दिए है। शहबाज़ शरीफ तथा बिलावल भुट्टो ने चुनाव तथा वोट गिनती दौरान धांधलियों के इल्ज़ाम लगाए हैं। इन सब से इतर पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के समर्थक देश भर में जश्न मना रहे हैं।