Punjab E News (Nisha Panjalia):इन दिनों पंजाब विधानसभा का सत्र चल रहा है। यह सेशन 30 जून तक चलेगा। वहीं बीते दिन सेशन का पहला दिन था, जिसमें प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को लेकर पंजाब सरकार और विपक्ष आमने-सामने हो गए। एक तरफ जहां नेता प्रतिपक्ष प्रताप बाजवा ने मौजूदा सरकार से पंजाब के स्कूल देश में नंबर-1 की सूचि में आने पर तारीफ करने को कहा वहीं अब बाजवा ने ट्वीट कर AAP पर एक बार फिर से निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा- ऐसा लगता है सीएम भगवंत मान जी और आप पंजाब यह स्वीकार नहीं कर सकती कि पंजाब उनके बिना सफल हो सकता है। पंजाबी अच्छा नहीं कर सकते क्योंकि यह हमारे सीएम के अनुसार नकली है।
दरअसल, बीते दिन सेशन के दौरान प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही पंजाब के स्कूल देश में नंबर-1 की सूचि में आए थे, लेकिन मौजूदा आम आदमी पार्टी की सरकार ने सराहना नहीं की। इसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री मान ने कहा था कि यह नकली नंबर वन है। सिर्फ बाहर से रंग करके कोई स्कूल नंबर-1 नहीं बन जाता। जबकि इसके लिए शिक्षा ढांचा और अन्य सुविधाएं जरूरी हैं जबकि कांग्रेस के कार्यकाल में स्कूलों की अंदर की हालत बहुत खराब थी। ना ही विद्यार्थियों के लिए अच्छी शिक्षा की व्यवस्था थी और ना ही अन्य सुविधाओं का लाभ उन्हें मिल रहा था।