Punjab E News (Teenu Sharma):पंजाब विधानसभा में विपक्ष के मुख्य नेता प्रताप बाजवा आज लुधियाना पहुंचे है। इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार और पंजाब सरकार के बीच हुए 18 एग्रीमेंट को लेकर सवाल खड़ें करते हुए कहा कि अब भगवंत मान ने केजरीवाल के आगे घुटने टेक दिए हैं। बाजवा ने कहा कि पंजाब में लॉ-आर्डर की स्थिति ख़राब हो रखी है और CM मान अपना राज्य छोड़ कर 2 दिन से दिल्ली दौरे पर हैं, वहां के स्कूल-कालेज देख रहे हैं जबकि दूसरी ओर वह लगातार 2 बार सांसद रहे हैं, दिल्ली में उनकी सरकार थी, क्या तब उन्होंने दिल्ली के स्कूल-कालेजों का दौरा क्यों नहीं किया।
इसके साथ ही बाजवा ने कहा कि पीली पगड़ी बांधने से कोई शहीद -ए-आज़म भगत सिंह जैसा नहीं बन सकता। पंजाब का पैसा बाहर जा रहा है, इसका दुरुपयोग दिल्ली सरकार करेगी, जबकि पंजाब पहले ही आर्थिक संकट से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान इस बात का भी जवाब दें कि वह पंजाब के लोगों को आते दिनों में 24 घंटे बिजली कैसे मुहैया करवाएंगे, जबकि अब से ही पावरकाम को बाहर से बिजली खरीदनी पड़ रही है।