Punjab E News (Nisha Panjalia):पटियाला हिंसा मामले के मुख्य आरोपी हरीश सिंगला को 2 दिनों के पुलिस रिमांड के बाद आज फिर से पटियाला कोर्ट में पेश किया गया,जहां अदालत की ओर से हरीश सिंगला को मुख्य आरोपी मानते हुए 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
वहीं सिंगला के साथ मौजूद उनके साथी शंकर भारद्वाज को भी 1 दिन के पुलिस रिमांड के बाद फिर से पटियाला कोर्ट में पेश किया गया। जहां अदालत की ओर से उसे भी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इसके अलावा पटियाला हिंसा मामले में काली देवी मंदिर से भड़काऊ भाषण देने वाले गग्गी पंडित को भी पहली बार पटियाला कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट द्वारा गग्गी पंडित का पुलिस को 2 दिन का पुलिस रिमांड दिया गया।