Jalandhar (punjab e news ) इलेक्ट्रिकल सामान के लिए प्रसिद्ध जालंधर की फगवाड़ा गेट मार्किट चोरो की पसंदीदा बनती जा रही है। जालंधर के थाना डिवीजन नंबर 3 के अंतर्गत पड़ते फगवाड़ा गेट में चोरों ने एक इलेक्ट्रिकल शॉप को निशाना बना वारदात को अंजाम दिया। जानकारी देते हुए दुकान मालिक प्रमोद चोपड़ा पुत्र हरबंस लाल निवासी सेंट्रल टाउन ने बताया कि उनकी फगवाड़ा गेट में सी बी चोपड़ा ब्रॉस के नाम से एक दुकान है। रात को 9:00 बजे दुकान बंद कर वह घर चले गए थे। सुबह जब आकर देखा तो दुकान के दोनों शटर टूटे हुए थे और दुकान में पड़ी हुई सवा लाख रुपए की नगदी और लाखों रुपए का सामान चोरी हो चुका था। जिसमें 6 लाख के करीब कोपर का सामान और अन्य सामान शामिल है। कुल 6 से 7 लाख के करीब का नुकसान हुआ है।
फगवाड़ा गेट मार्किट के प्रधान अमित सहगल ने बताया कि 2 महीनों में यह तीसरी चोरी की घटना हुई है। पुलिस को कई बार कहा है कि इलाके में पीसीआर की गश्त बढ़ाई जाए लेकिन पुलिस प्रशासन ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। जिस दुकान में चोरी हुई है उसी दुकान से कुछ ही दूरी पर पीसीआर की गाड़ी खड़ी हुई थी लेकिन चोर बड़ी आसानी से वारदात को अंजाम दे निकल गए। घटना की शिकायत थाना 3 की पुलिस को दे दी गई।