Malaut (punjab e news ) किसानों का धन्यवाद लेने पंजाब आये प्रधान मंत्री मोदी कोई बड़ी घोषणा किए बगैर निकल गए। एम एस पी के साथ सबसे बढ़े मुद्दे कर्ज मुआफ़ी पर प्रधान मंत्री चुप्पी साधे रखी। अपने भाषण में मोदी ने जहाँ कांग्रेस पार्टी व् गाँधी परिवार पर हमले किए वहीँ नशे को लेकर मन की बात कहने वाले मोदी यहाँ मौन रहे।
गर्मी का असर इस रैली पर देखने को मिला। मोदी के मंच पर पहुँचते ही नेताओं ने छोटे छोटे भाषण दे कर समागम को समाप्ति की और रखा।