Punjab E News:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब के अमृतसर में जलियांवाला बाग स्मारक के पुनर्निर्मित परिसर का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे। इस नए रंग रूप में तैयार ये स्मारक आज सैलानियों के लिए खोल दिया जाएगा। वहीं PM मोदी शाम 6 बजे इसका वर्चुअल उद्धघाटन करेंगे। बता दें की जलियांवाला बाग स्मारक के पुनर्निर्मित यानी रिनोवेटेड परिसर को 20 करोड़ की लागत के साथ नई रूप रेखा दी गई है।
PMO ने कहा कि PM मोदी जलियांवाला बाग के नए परिसर में बने म्यूजियम गैलरी का भी उद्घाटन करेंगे। गौरतलब है की इस नरसंहार के 102 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में इस साल 13 अप्रैल को पुनर्निर्मित स्मारक का उद्घाटन किया जाना था, लेकिन कोरोना संबंधित प्रतिबंधों के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था।