Punjab E News:पंजाब पुलिस ने जेलों में बंद कुख्यात गैंगस्टरों द्वारा चलाये जा रहे ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस ने बीते सोमवार को कपूरथला में 2 ड्रग डीलरों को गिरफ्तार कर 20 किलो हेरोइन जब्त की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 100 करोड़ रुपये है।
वहीं दोनों ड्रग सप्लायर-डीलरों की पहचान होशियारपुर के गांव सारंगवाल के बलविंदर सिंह और जालंधर के बस्ती दानिशमंदा मोहल्ले के पीटर मसीह के रूप में हुई है। इस बारे में पंजाब DGP दिनकर गुप्ता ने बताया कि जब पुलिस टीम ने ढिलवां पुलिस नाके पर 1 कार और 1 ट्रक को रोका तो उनमें से 20 किलो हेरोइन की खेप बरामद हुई है। इसी दौरान ट्रक और कार चालकों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। फ़िलहाल पुलिस ने खेप को कब्जे में लेकर और चालकों को गिरफ्तार कर की कार्रवाई शुरू कर दी है।