Punjab E News (Rajkumar Bhalla):लुधियाना की देहाती पुलिस की टीम ने वाहन चोर गिरोह के 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से 14 दोपहिया वाहनों समेत 16 वाहन बरामद किए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने दावा कि है, आरोपियों से पूछताछ के बाद कई वारदातें हल होने की संभावना है। वहीं आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने थाना सदर में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान प्रदीप सिंह,वरिंदर सिंह उर्फ प्रिंस, जगदीश सिंह,मनप्रीत सिंह उर्फ मापी,संजीत कुमार,भजन राम, संदीप सिंह उर्फ गोरा और जग्गा सिंह उर्फ जग्गा के रूप में की गई है।
जानकारी देते हुए SSP राजबचन सिंह ने बताया कि SPD गुरदीप सिंह, DSP अनिल कुमार, इंस्पैक्टर प्रेम सिंह और ए.एस.आई. रेशम सिंह की टीम नाकाबंदी कर चैकिंग कर रही थी, तो उन्हें सूचना मिली कि उक्त आरोपी चोरी किए वाहनों को अलग-अलग इलाकों में जाकर सस्ते दामों पर बेचते हैं और आरोपी चुराए गए वाहनों समेत जगराओं की तरफ आ रहे है। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बता दें की पुलिस ने आरोपियों से 13 मोटरसाइकिल, 1 स्कूटरी,1ऑटो व एक मार्का महिंदरा बोलैरो बरामद की है।