Political News

सरकार से नाख़ुश कर्मचारी ,अब इस विभाग ने ली सामूहिक छुट्टी

DC OFFICE EMPLOYEES WENT ON MASS LEAVE

 

PUNJAB NEWS- पंजाब के सब-रजिस्ट्रारों, तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के बाद अब डी.सी. दफ्तर के कर्मचारियों द्वारा भी सामूहिक छुट्टी (MASS LEAVE)पर जाने का ऐलान कर दिया गया है। इस संबंध में कर्मचारियों द्वारा डिप्टी कमिश्नर को पत्र लिख कर जानकारी दी गई। उन्होंने ये फैसला पंजाब सरकार द्वारा माल विभाग के बारे में लिए गए फैसले के बाद लिया गया है। 

            डिप्टी कमिश्नर ऑफिस इंप्लाइज एसोसिएशन, संगरूर द्वारा जिले के डिप्टी कमिश्नर को पत्र लिखकर आज की सामूहिक छुट्टी के बारे में जानकारी दी गई है। पत्र में कर्मचारियों ने कहा कि पंजाब राज्य डी.सी. ऑफिस इंप्लाइज एसोसिएशन द्वारा सरकार के राजस्व विभाग के संबंध में लिए गए निर्णय के चलते निर्णय लिया है कि राज्य के सभी तहलीदार, नायब तहसीलदार एवं डिप्टी कमिश्नर दफ्तर के सभी कर्मचारी 5 मार्च को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। उन्होंने कहा है कि आज कोई भी कर्मचारी दफ्तरों में उपस्थित नहीं रहेगा।