Mumbai (punjab e news ) हॉट सनसनी पूनम पांडेय अब किंग खान के बाद उनकी बेटी की फैन हो गई है। किंग खान यानी की शाहरुख़ खान आज कल अपने परिवार के साथ बार्सिलोना गए हुए हैं। वहां शाहरुख़ की बेटी सुहाना ने बिकनी में अपनी तस्वीर पोस्ट की है। सुहाना की यह कर पूनम पांडेय उनपर मोहित हो गई है। पूनम पांडेय ने सुहाना की फिगर की जम कर तारीफ़ की है। पांडेय ने इंस्टाग्राम पर अपनी टॉपलेस तस्वीर के साथ सुहाना की तस्वीर लगा उसकी तारीफ़ की है। हॉट सनसनी का कहना है की अपने आप के इलावा अगर बिकनी में उसे कोई पसंद आया है तो वह है शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान।