Punjab E News (Nisha Panjalia):विख्यात नीतिकार और सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रशांत किशोर ने नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात की है। प्रशांत किशोर से मुलाकात की जानकारी खुद नवजोत सिद्धू ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी है। किशोर की सिद्धू से मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा हो गई है और कई तरह की अटकले भी लगाई जा रही हैं, क्योंकि प्रशांत किशोर एक जाने-माने नीतिकार हैं, जो अक्सर चुनावों के दौरान पार्टियों को बड़ी जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं। वहीं अब इन दोनों की मुलाकात के बाद कई तरह के प्रश्न लोगों के दिमाग में उठने लगे हैं। कयास तो यह भी लगाए जा रहे हैं, कि प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. लेकिन वहीं दूसरी ओर प्रशांत किशोर का कहना है कि उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि हालांकि कांग्रेस पार्टी में बड़े पैमाने पर बदलाव की जरूरत है। वहीं उन्होंने कहा कि पुराने दोस्त के साथ अच्छी मुलाकात हुई है।
जिक्रयोग्य है कि बीते दिनों खबर मिली थी कि प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। वहीं 2024 के लोकसभा चुनावों को देखते देश में कांग्रेस में बड़ी भूमिका निभाने और योजना बनाने के लिए वह देश के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि प्रशांत किशोर जल्द ही पंजाब आ रहे हैं और वह उत्तर भारतीय राज्यों में बड़ी रणनीति लेकर आएंगे।