Punjab E News (Nisha Panjalia):पंजाब में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से धान की रोपाई के कार्यक्रम को बदलकर माझा और दोआबा क्षेत्रों में 18 के बजाय 10 जून से करने की अपील की है। वहीं बाजवा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर यह मांग की है। बाजवा ने पत्र में लिखा है कि सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की 6 मई को जारी अधिसूचना में धान की रोपाई के लिए कार्यक्रम दिया गया है। रोपाई 18 जून से संगरूर, बरनाला, मलेरकोटला, लुधियाना, पटियाला और फतेहगढ़ साहिब में शुरू होगी और यह 26 जून को गुरदासपुर, पठानकोट, होशियारपुर, अमृतसर और तरनतारन के साथ समाप्त होगी।
बता दें की बाजवा के अनुसार माझा क्षेत्र शिवालिक पहाड़ियों से सटा है, इससे तापमान और ओस से क्षेत्र में धान की फसल धीरे पकती हैं। माझा में रोपाई 8 दिन देरी से शुरू होने से फसल पकने में देरी होगी और फसल में नमी होगी, जिससे प्रदेश की मंडी में धान की खरीद भी प्रभावित होगी। उन्होंने कहा कि देरी से धान रोपाई के कारण माझा और दोआबा क्षेत्रों में किसानों के फसल उत्पादन में कमी भी होगी, इसलिए वह मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हैं कि इस कार्यक्रम की समीक्षा करें और माझा और दोआबा के किसानों को 10 जून से रोपाई करने दें, क्योंकि देरी से किसानों की आय प्रभावित होगी और आर्थिक संकट बढ़ेगा।