Punjab E News:कोरोना महामारी की तीसरी लहर और छात्रों के करियर को देखते हुए Punjab School Education Board (PSEB) परीक्षाओं के मूल्यांकन की नई नीति तैयार की है। वहीं इन नई नीति के तहत अकादमिक सैशनों को 2 टर्म में बांट दिया गया है। बता दें की पंजाब बोर्ड द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर पहली टर्म की परीक्षा नवम्बर- दिसम्बर महीने और दूसरी टर्म की परीक्षा फरवरी-मार्च में होगी। इस संबंधी बोर्ड ने अपना सारा पाठयक्रम भी बांट दिया है। इसके साथ ही इस संबंधी मॉडल प्रश्न पत्र भी तैयार कर लिए गए हैं। इसके सम्बंधित सारी जानकारी PSEB की वैबसाइट पर अपलोड कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पिछले 2 सालों से कोरोना महामारी की वजह से 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है। इतना ही नहीं कोरोना महामारी का कहर अधिक होने से बोर्ड परीक्षा तक आयोजित नहीं करवा पाया था। ऐसे में बोर्ड ने अब नया रास्ता निकाला है। बोर्ड के अनुसार पहली टर्म में सिर्फ मुख्य विषय की ही परीक्षा ली जाएगी, जिसके तहत मात्र ग्रेडिंग वाले विषयों की परीक्षा होगी और प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं होगी। बताया जा रहा है की पहली टर्म की परीक्षा मल्टीपर्पस च्वाइस वाले प्रश्नों पर आधारित होगी, जबकि दूसरी टर्म की परीक्षा लिखित परीक्षा होगी। इसमें छोटे व बड़े उत्तर वाले प्रश्न शामिल होंगे। दोनो टर्म की परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र बोर्ड की तरफ से मुहैया करवाएं जाएंगे। जिन्हें OMR शीटों पर हल करना होगा।