Punjab Newsपंजाब

भजन गायिका पर हमला,घर में घुसकर महिला ने मारे थप्पड़; जाने मामला

Ludhiana News: लुधियाना में भजन गायिका स्नेहा साहिबा के घर में घुसकर महिला ने हंगामा करते हुए उससे मारपीट की। स्नेहा का कहना है कि वह जागरण में भजन गाती है और टैटू बनाने का काम करता है। घर पर वह अपनी बेटी के साथ रहती है।


बीते दिन उसके घर के बाहर एक गाड़ी रुकी। उसे लगा कि शायद कोई टैटू बनवाने के लिए आया है। उसने दरवाजा खोला तो महिला उसके घर के अन्दर आ गयी| साहिबा ने आरोप लगाया कि महिला ने कमरे में जाकर उसके मुंह पर थप्पड़ और पेट पर लात मारी।

घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों में महिला की हरकतें कैद हो गई। मारपीट करने के बाद महिला ने उसके घर के बाहर खड़े को धमकियां दी| महिला उसे कह रही थी कि उसके पति का पीछा करना छोड़ दे। उसके पति के साथ जो अफेयर चल रहा है उसे बंद कर दे। उसने महिला से कहा कि वह उसके पति को जानती तक नहीं है।

थाना डाबा के प्रभारी कुलबीर सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों को आज थाना में बुलाया है। CCTV के आधार पर बनती कार्रवाई जाएगी।