Punjab News

‘सेब चोरी’ वाली जगह पर अब पलटा आलू का ट्रक, चालक ने लगाई मदद की गुहार

Fatehgarh Sahib: फतेहगढ़ साहिब के राजिंदरगढ़ गांव के पास सेब का ट्रक पलटने के बाद अब आलू से भरा ट्रक पलट गया है, जहाँ ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक चालक ने बताया कि वह होशियारपुर से गुवाहाटी आलू ले जा रहा था, तभी रास्ते में साधुगढ़ और राजिंदरगढ़ के पास आवारा पशुओ को बचाने दौरान उसका ट्रक पलट गया| जिस कारण उसे काफी नुकसान हुआ है। ट्रक चालक ने नुकसान की भरपाई के लिए मदद की गुहार लगाई है। वहीँ शिरोमणि कमेटी द्वारा ट्रक चालक को मदद करवाए जाने का आश्वासन दिया गया।