Edu / ImmiPunjab News

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के स्कूलों को 26 जुलाई तक बंद रखने का आदेश

Sultanpur Lodhi: जिला मैजिस्ट्रेट-कम-डिप्टी कमिश्नर कपूरथला कैप्टन करनैल सिंह ने अंचार संहिता 1973 की धारा 144 का प्रयोग करते हुए

जिला शिक्षा अधिकारी (प्राइमरी/सैटकेंडरी) से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिला कपूरथला के ब्लॉक सुल्तानपुर लोधी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के 2 स्कूलों, जिनमें सरकारी हाई स्कूल बाऊपुर जदीद और सरकारी प्राइमरी स्कूल बाऊपुर जदीद शामिल हैं, को 24 जुलाई से 26 जुलाई तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।

आदेश में कहा गया है कि इन स्कूलों के कर्मचारी अपनी हाजरी सरकारी हाई एवं प्राइमरी स्कूल लखवरिआंह में लगायेंगे।