करतारपुर रेलवे स्टेशन धार्मिक और औद्योगिक दृष्टिकोण से बहुत महत्तवपूर्ण : अविनाश राय खन्ना
ट्रेनों की ठहराव संबंधी करतारपुर निवासियों ने अविनाश राय खन्ना को सौंपा ज्ञापन, सैंकडों लोगों ने किए हस्ताक्षर
जालंधर: भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि करतारपुर रेलवे स्टेशन धार्मिक और औद्योगिक दृष्टिकोण से अति महत्तवपूर्ण स्टेशन है। उक्त विचार खन्ना ने करतारपुर निवासियों द्वारा सैंकड़ो लोगों के हस्ताक्षरों के अधीन दिए गए मांगपत्र को अपने कार्यालय से केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को अग्रेषित करते हुए व्यक्त किए। खन्ना ने अपने पत्र में केन्द्रीय रेल मंत्री को करतारपुर का ऐतिहासिक महत्तव बताते हुए कहा कि यहां का फर्नीचर उद्योग के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। करतारपुर में सिक्ख इतिहास से संबंधित दर्शनीय गुरूद्वारा साहिब भी हैं। खन्ना ने कहा कि धार्मिक दृष्टिकोण से करतारपुर पांचवें गुरू श्री गुरू अर्जुन देव जी द्वारा बसाया गया था। इस शहर के पास सीआरपीएफ तथा आईटीबीपी के बहुत बड़े कैंप भी हैं। इसके अलावा यहां इंडो-इजराईल वेजीटेबल रिसर्च सैंटर, डॉ. बीआर अंबेदकर नैश्नल इंस्टीच्यूट फॉर टेक्नोलोजी भी स्थित है। खन्ना ने बताया कि करतारपुर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्रियों, व्यवसायीयों तथा सैनिकों का आना जाना लगा रहता है।
अविनाश राय खन्ना ने केन्द्रीय रेल मंत्री को बताया कि कोरोना काल से पहले इस रेलवे स्टेशन पर अमरपाली एक्सप्रैस संख्या 150707 तथा 154080, दादर एक्सप्रेस संख्या 11057 तथा 11058, सर्यू यमुना एक्सप्रैस संख्या 14649 तथा 14650, छत्तिसगढ़ एक्सप्रैस संख्या 18237 तथा 18238, हावड़ा एक्सप्रैस संख्या 13049 तथा 13050, देहरादून एक्सप्रैस 14631 तथा 14632 का करतारपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव हुआ करता था, परंतु कोरोना काल में इन गाड़ियों का ठहराव करतारपुर रेलवे स्टेशन पर बंद कर दिया गया। जिससे अब रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अविनाश राय खन्ना ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मांग की कि इन ट्रेनों का ठहराव करतारपुर रेलवे स्टेशन पर पुन: बहाल किया जाए, ताकि रेल यात्रियों को सुविधा हो सके।