फिल्लौर हल्के के बड़ी संख्या में कांग्रेस परिवारों ने सरपंच हरकंवल सिंह के नेतृत्व में थामा ‘आप’ का झाड़ू
जलंधर उपचुनाव के लिए ‘आप’ प्रत्याशी सुशील रिंकू को भारी बहुमत से जीत दिलवाने का किया दावा
फिल्लौर: आम आदमी पार्टी के जालंधर उपचुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार सुशिल कुमार रिंकू को उस समय बल मिला जब पिछले एक साल में आप की नीतियों और मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर फिल्लौर हल्के के कई कांग्रेसी परिवार कांग्रेस पार्टी छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। इस मौके पर भुच्चो हल्के के विधायक मास्टर जगसीर सिंह ने इन परिवारों को पार्टी में शामिल कराया और उनका स्वागत कर उनकी चुनाव प्रचार के लिए ड्यूटी लगाई गई।
आम आदमी पार्टी का दामन थामने वाले लोगों का नेतृत्व कर रहे सरपंच हरकंवल सिंह बेगमपुर ने कहा कि हमारी टीम 10 मई को इलाके के हर बूथ पर पुरे तनमन से जिम्मेदारी निभाएगी। उन्होंने दावा किया कि ‘आप’ उम्मीदवार सुशिल कुमार रिंकू को फिल्लौर हल्के से बड़ी लीड मिलेगी।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व चेयरमैन नील गर्ग, चेयरमैन अनिल ठाकुर सहित एडवोकेट गुरप्रीत सिंह, सुखजिंदर रोमाणा, चमन लाल हैप्पी, मास्टर सुखदीप सिंह, विधायक के पीए मित्तल साहिब और आम आदमी पार्टी की पूरी लीडरशिप विशेष रूप से हाज़र रही।