Punjab E News (Nisha Panjalia):पंजाब विधानसभा में भर्ती घोटाले के मामले का बहुत जल्दी पर्दाफाश होने जा रहा है, जिसमें चहेतों को दिल खोल कर नौकरियां दी गई हैं। इस भर्ती घोटाले के मामले की जांच आम आदमी पार्टी के विधानसभा स्पीकर कुलतार संधवा की ओर से करवाई जाएगी। इस मामले की जांच करने पर पूर्व मंत्रियों-विधायकों के चहेतों की हमेशा के लिए छुट्टी भी हो सकती है। आम आदमी पार्टी की सरकार में मंत्री बने हरजोत बैंस की शिकायत और दस्तावेजों को इसका आधार बनाया जाएगा।
बताया जा रहा है की विधानसभा में पूर्व स्पीकर राणा केपी सहित कांग्रेसियों के करीबी और रिशतेदार भर्ती किए गए हैं। वहीं अब स्पीकर की तरफ से पिछले 5 सालों में से की गई भर्ती की उच्च स्तरीय जांच करवाई जा रही है।