Punjab E News:पंजाब पुलिस ने सिख फॉर जस्टिस के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है। बता दें कि गुरपतवंत सिंह पन्नू ने हाल ही में पंजाब के CM कैप्टन अमरिंदर सिंह को जान से मारने की धमकी दी थी। इतना ही नहीं पन्नू की ओर से इससे पहले भी पंजाब में खालिस्तान के प्रचार कर माहौल खराब करने के गंभीर आरोप है। वहीं गुरपतवंत पन्नू की ओर से पहले भी कई तरह के आपराधिक कार्य किए जा चुके है। ऐसे में अब CM को सरेआम जान से मारने की धमकी के बाद पंजाब पुलिस एक्शन में आई है। फिलहाल पुलिस की तरफ से मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।