New Delhi (punjab e news ) पंजाब के कुकर्मुतो की तरह बढ़ते जा रहे धोखेबाज़ ट्रेवल एजेंटो का मुद्दा राज्य सभा पहुँच गया है। अमृतसर से भाजपा के राज्य सभा सांसद तथा पंजाब भाजपा के प्रधान श्वेत मलिक ने इस गंभीर मुद्दे को राज्य सभा में उठाया है। मलिक ने बताया की अकेले पंजाब प्रदेश में हज़ारो ऐसे अनधिकृत ट्रेवल एजेंट है जो विदेश में नौकरी तथा शिक्षा का झूठ भूल कर भोलीभाली जनता को लूट रहे है। मलिक ने सभापति को बताया की पंजाब में केवल 1100 अधिकृत ट्रेवल एजेंट है जबकि हज़ारों की गिनती में लोग इस धंधे को चला रहे हैं।
मलिक ने बताया की इन्ही ट्रेवल एजेंटो के कारण ही माल्टा कांड हुआ ,पनामा तथा मोसुल में मारे गए सभी लोग अवैध तरीके से ही विदेश गए थे। भाजपा सांसद ने सभापति से केंद्रीय एजेंसी स्थापित करने की मांग की है जो इन एजेंटो पर नकेल कस सके।