Punjabi News

AKALI DAL की भर्ती प्रक्रिया पर भड़की कमेटी , जथेदार अकाल तख़्त को देगी शिकायत

 

PUNJAB NEWS –  शिरोमणि अकाली दल (SHIROMANI AKALI DAL) के सदस्यता अभियान (MEMBERSHIP DRIVE) पर नजर रखने के लिए श्री अकाल तख्त साहिब से गठित 7 सदस्यीय कमेटी (7 MEMBERS COMMT.) के 5 सदस्यों ने बैठक की। इस बैठक में सदस्यता पर चर्चा हुई। बता दें कि पहले ही अध्यक्ष धामी और सदस्य कृपाल सिंह बडूंगर इस्तीफा दे चुके हैं।

       पटियाला में 7 सदस्यीय कमेटी के 5 सदस्यों की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। जिसके अनुसार सारी स्थिति को लेकर श्री अकाल तख्त साहिब को पत्र लिखा जाएगा। सदस्यों ने कहा कि भर्ती संबंधी श्री अकाल तख्त साहिब के अगले आदेशों का पालन किया जाएगा।

7 सदस्यीय कमेटी के सदस्य मनप्रीत सिंह अयाली(MANPREET SINGH AYALI) ने कहा कि कमेटी को बिना बताए अकाली दल (AKALI DAL) का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। जिससे श्री अकाल तख्त साहिब को सूचित किया जाएगा। अयाली ने कहा कि कमेटी की बैठक में भाग लेने वाले 5 सदस्य श्री अकाल तख्त साहिब को समर्पित हैं।

कमेटी के सदस्यों ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ (BALWINDER SINGH BHUNDAR) को कमेटी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। कमेटी की ओर से उन्हें कई सुझाव भेजे गए लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला।