Punjabi News

‘आप ‘ का लुधियाना निगम पर कब्ज़ा ,इंद्रजीत कौर बनी मेयर

 

लुधियाना – सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने निगम चुनावों दौरान पंजाब भर में बाज़ी मारी। अलग अलग शहरों में अपना मेयर स्थापित करने की शृंखला में जालंधर के बाद अब लुधियाना शहर का नाम भी जुड़ गया है। ‘आप’ ने उद्योगिक नगरी की कमान महिला वर्ग में देते हुए इंद्रजीत कौर के हाथ सौंपी है। आप नेता अशोक पराशर पप्पी के भाई राकेश पराशर को सीनियर डिप्टी मेयर तथा प्रिंस जौहर को डिप्टी मेयर की ज़िम्मेवारी सौंपी गई है। आम आदमी पार्टी के पंजाब के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने उनके नाम की घोषणा की है।

आपको बता दें की पटियाला में ‘आप’ ने पूर्ण बहुमत हासिल किया था। जबकि जालंधर ,लुधियाना में वह अल्प बहुमत के बावजूद पहले स्थान पर उपस्तिथि दर्ज करवाई थी। कांग्रेस अमृतसर में अधिक सीटें जीती हैं। कई शहरों में अन्य पार्टियों के विजेता पार्षदों ने झाड़ू पकड़ लिया है। वहीं इसे लेकर पंजाब के सी.एम. भगवंत मान का ट्वीट भी सामने आया है। सी.एम. मान ने कहा कि ”आम आदमी पार्टी ने लुधियाना निगम के मेयर पद के लिए इंद्रजीत कौर, सीनियर डिप्टी मेयर के लिए राकेश पराशर और  डिप्टी मेयर के लिए प्रिंस जौहर को अपना उम्मीदवार बनाया है। इन तीनों उम्मीदवारों और पार्षदों को अग्रिम शुभकामनाएं।”