रजिस्ट्रियों की देरी पर मुख्य सचिव की फटकार , दिया अल्टीमेटम
addl chief sec anurag verma warns officers
punjab news – पंजाब के अतिरिक्त मुख्य सचिव (माल ) अनुराग वर्मा ने पंजाब के तमाम जिलाधीशों ,एस डी एम ,तहसीलदार ,नायब तहसीलदार तथा जिला माल अधिकारीयों को इंतकालों में हो रही देरी को लेकर फटकार लगायी है। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर सिस्टम में डाटा चेक करने पर पाया गया है कि राज्य के कई ज़िलों तथा तहसीलों में काफी इन्तेकाल निर्धारित समय सीमा निकल जाने के बाद भी अभी तक लंबित हैं।
इंतकालों के इस तरह लंबित रहने से एक तरफ जहाँ आम जनता को परेशानी झेलनी पड़ती है वही दूसरी तरफ इस लेट लतीफ़ी से रिश्वतखोरी की संभावना भी बनती है। सरकार की रिश्वतखोरी को लेकर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है। आप सभी को आदेश दिया जाता है कि रोज़ाना सभी तहसीलदारों तथा नायब तहसीलदारों से मीटिंग करके इस स्तिथि की समीक्षा की जाए। यह यकीनी बनाया जाए कि सारे लंबित कामों का निबटारा 4 अप्रैल तक कर दिया जाये।