Punjabi News

धामी ने सक्रिय की 7 मेंबरी कमेटी ,भुंदड़ को जारी हुआ आदेश

 

पटियाला – श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशानुसार अकाली दल के भर्ती अभियान के लिए गठित सात सदस्यीय कमेटी ने अकाली दल के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ को 11 फ़रवरी बहादुरगढ़ में होने वाली कमेटी की अगली बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने आज बहादुरगढ़ में आयोजित सात सदस्यीय कमेटी की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशानुसार सात सदस्यीय कमेटी की पहली बैठक आज यहां हुई और यह बैठक बहुत ही सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। इस बैठक में समूह के सदस्यों ने खुलकर अपने विचार रखे।

धामी ने शिरोमणि अकाली दल के सभी नेताओं को पार्टी की एकता के लिए काम करने के लिए आमंत्रित किया है। बता दें कि अकाली दल की नई भर्ती के लिए श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से 7 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था,जिसमें शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी, गुरप्रताप सिंह वडाला, मनप्रीत सिंह अयाली, इकबाल सिंह झूंदा, संता सिंह उमेदपुर, प्रोफेसर किरपाल सिंह बडूंगर और सतवंत कौर (अमरीक सिंह की बेटी) शामिल हुए।