Punjabi News

BREAKING NEWS : सुखबीर बादल ने मनाए धामी , दो दिन बाद संभालेंगे कार्यभार

ADV HARJINDER DHAMI WITHDRAWS HIS RESIGNATION

 

PUNJAB NEWS – शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC)के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी (HARJINDER SINGH DHAMI)ने अपना इस्तीफ़ा  (RESIGNATION)वापिस ले लिया है। दो दिन बाद वह अपना कार्यभार पुनः संभालेंगे। यह घोषणा अकाली दल के पूर्व प्रधान सुखबीर सिंह बादल (SUKHBIR SINGH BADAL)ने होशियारपुर में सरदार धामी के निवास स्थान पर की।

आज सुबह सुखबीर सिंह बादल समेत तमाम लीडरशिप के लोग धामी के घर पहुंचे। करीब दो घंटे तक धामी तथा सुखबीर बादल के बीच बंद कमरे में बातचीत हुई। इससे पहले करीब पांच बार अकाली दल के अलग अलग नेता धामी को मनाने के लिए आ चुके थे। बिक्रम सिंह मजीठिया भी इसमें प्रमुख नाम शामिल रहा है।
सुखबीर सिंह बादल ने एडवोकेट हरजिंदर धामी के फ़ैसले पर ख़ुशी का इज़हार किया है।