देश के लिए कुर्बान हुआ पंजाब का अग्निवीर लवप्रीत सिंह ,कुपवाड़ा में बना निशाना
मोगा – पंजाब के एक और बेटा भारत माँ के काम आया है। पंजाब के मोगा में पड़ते गाँव अकलियां का रहने वाला 24 वर्षीय लवप्रीत सिंह अग्निवीर के तौर पर जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात था। बीते कल दहशतगर्दों के साथ हुयी मुठभेड़ में पंजाब का पुत्तर शहीद हो गया।
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार लवप्रीत दो साल पहले ही अग्निवीर योजना के तहत सेना से जुड़ा था। लवप्रीत की पारिवारिक पृष्ठभूमि भी सेना से जुड़ी हुई है। जवान बेटे के जाने से परिवार में शोक का माहौल है। परिवार का कहना है कि शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए उसे छुट्टी भी मिल चुकी थी। कुछ दिनों बाद उसने घर आना था। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।