Punjabi News

AMERICA से फिर DEPORT होंगे119 भारतीय, AMRITSAR में आज होगी LANDING

 

PUNJAB NEWS – 119 भारतीयों (INDIANS) को लेकर एक और अमेरिकी विमान (AMERICAN AIRCRAFT)1 5 फरवरी को अमृतसर हवाई अड्डे (AMRITSAR AIRPORT) पर पहुंच सकता है। यह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (DONALD TRUMP) द्वारा भारत भेजा जाने वाला लोगों का दूसरा समूह होगा। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार विमान के शनिवार रात करीब 10 बजे हवाई अड्डे पर पहुंचने की उम्मीद है।

       बताया जा रहा है कि 119 भारतीयों में से 67 पंजाब (PUNJAB) से, 33 हरियाणा से, 8 गुजरात से, 3 उत्तर प्रदेश से, 2-2 गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान से तथा एक-एक हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से हैं। इसके अलावा, डिपोर्ट(DEPORT) किए गए लोगों को लेकर एक और अमेरिकी विमान के भी  16 फरवरी को पहुंचने की उम्मीद है। कुछ दिन पहले, एक अमेरिकी सैन्य विमान 104 भारतीयों को लेकर अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंचा था, जिनमें से 33-33 हरियाणा और गुजरात से तथा 30 पंजाब से थे।

वहीं आपको बता दें कि भारतीयों का जहाज अमृतसर में लैंड करवाए जाने पर सी.एम. मान (CM BHAGWANT MANN) ने जहां कड़ी नाराजगी जताई है, वहीं केंद्र पर भी तीखा निशाना साधा है। अमृतसर पहुंचे सी.एम. मान प्रेस कॉन्फ्रैंस को संबोधित करते हुए कहा है कि सिर्फ अमृतसर में ही जहाज क्यों उतारे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र ने सिर्फ अमृतसर को ही क्यों चुना। उन्होंने कहा कि पहला जहाज भी अमृतसर में उतारा गया और अब दूसरा जहाज भी कल अमृतसर में उतारे जाने की तैयारी है। सी.एम. ने कहा कि केंद्र सरकार पंजाबियों के साथ धक्का कर रही है। सी.एम. ने कहा कि सिर्फ पंजाबियों को बदनाम करने के लिए डिपोर्ट हुए भारतीयों के जहाज अमृतसर में लैंड करवाए जा रहे हैं।  उन्होंने कहा कि डिपोर्टेशन होना एक नेशनल समस्या है और ऐसे  में इन जहाजों को कहीं और भी उतारा जा सकता है।