Punjabi News

America से Deport किए पंजाबियों की लिस्ट , देखें कहीं कोई अपना तो नहीं

 

डेस्क –  कल एक सैन्य विमान ने अमेरिका से उड़ान भरी. जिनमें से 104 भारतीय थे जिन्हें अमेरिका ने अपने देश से निकाल दिया है. इन अवैध अप्रवासियों को लेकर यह विमान दोपहर करीब 1 बजे श्री गुरु रामदास एयरपोर्ट राजासांसी अमृतसर पर उतरेगा. इन 104 यात्रियों में 30 पंजाबी युवक भी शामिल हैं. जिसकी आधिकारिक सूची सामने आ गई है. इस सूची में कपूरथला के 6 युवा शामिल हैं।

इसके अलावा इस सूची में लगभग सभी जिलों के युवाओं के नाम दर्ज हैं. Deport पंजाबियों की सूची इस प्रकार है।