Plane Crash In America : American Airport पर टकराए दो विमान , 1 शख्स की मौत
International News- अमेरिका (America) में एक बार फिर विमान हादसे (Plane Crash) की खबर है। बताया जा रहा है कि एरिजोना (Arizona)के स्कॉट्सडेल एयरपोर्ट (Scottsdale Airport) पर दो विमान आपस में टकरा गए हैं। खबर है कि इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई।
संघीय उड्डयन प्रशासन (Federal Aviation Administration) का कहना है कि रनवे पर उतरते समय एक निजी जेट (Private Jet)दूसरे निजी जेट से टकरा गया। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में अमेरिका (America) में कई विमान हादसे (Plane Accident) हुए हैं। इस साल अब तक देश में चार विमान दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। जिसमें कई लोगों की जान चली गई है।
हादसे के बाद अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (American Federal Aviation Administration) ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि हादसा स्थानीय समयानुसार सोमवार दोपहर करीब 2:45 बजे हुआ। यह भी बताया गया है कि यह दुर्घटना तब हुई जब एक लियरजेट 35ए विमान लैंडिंग के बाद रनवे से फिसल गया। इस बीच, गल्फस्ट्रीम 200 रैंप पर एक बिजनेस जेट से टकरा गई। दुर्घटना के बाद हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं। इस विमान में कितने लोग सवार थे इसकी पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।