अमृतसर में अंबेडकर की प्रतिमा का अपना ,आज शहर बंद ,आरोपी काबू
अमृतसर – एक सिरफिरे की हरकत से गणतंत्र दिवस पर अमृतसर शहर में स्तिथि तनावपूर्ण हो गई।अमृतसर में बाबा अम्बेडकर की मूर्ति के साथ बेअदबी की गई है। जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस पर युवक ने डॉ. भीमारव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि युवक मालापर्ण के लिए जो सीढ़ी लगाई गई थी उस पर चढ़ गया और हथौड़े से प्रतिमा पर लगातार 8 वार कर मूर्ति को नुकसान पहुंचाया। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने पहले प्रतिमा के पास रखी संविधान की मूर्ति को भी आग लगाई। इस घटना के बाद अमृतसर में माहौल गरमाया हुआ है जिसके चलते भारी पुलिस बल भी तैनात है।
हेरिटेज स्ट्रीट होने के चलते वहां लोगों का आना-जाना चल रहा था। लोगों की जब इस युवक को मूर्ति पर हथौड़े से वार करते देखा तो उसे नीचे आने के लिए कहा लेकिन वह ऊपर बैठा ही लोगों से बहस करने लगा और नीचे आने मना किया। इसके बाद उसे किसी तरह नीचे आया तो वहां खड़े सिक्योरिटी गार्डों ने उसे पकड़ लिया। जब गार्ड उसे लेकर जाने लगे तो भीड़ में किसी ने उसे थप्पड़ मार दिया। गुस्से में आए आरोपी व्यक्ति ने कहा कि उसे मारना मत। घटना को अंजाम देने वाले शख्स की पहचान प्रकाश निवासी धर्मकोट अमृतसर के रूप में हुई है जो खुद दलित समाज का बताया जा रहा है।
उक्त घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। घटना को अंजाम देकर पंजाब में माहौल खराब करने की कोशिश की। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, विधायक डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर, विधायक जीवनजोत, कौर, कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा भी पहुंचे। बता दें कि हेरिटेज स्ट्रीट पर थाने से करीब 150 मीटर पूरी हुई है।
इस घटना की खबर आग की तरह फैल गई जिससे दलित समाज में रोष पाया जा रहा है। श्री राम स्थित महा स्नान प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन पवन द्रविड़ ने घटना की निंदा करते हुए आज अमृतसर बंद की कॉल दी है। फिलहाल अमृतसर में कहीं-कहीं दुकानें खुली हुई है। वहीं AIG जगजीत सिंह ने बताया कि आरोपी को पकड़कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उससे पूछताछ की जाएगी कि उसने प्रतिमा को तोड़ने की कोशिश क्यों की।