Punjabi News

अमृतसर की पुलिस चौंकी में धमाका ,पुलिस का हमले से इंकार

अमृतसर – अमृतसर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. फतेहगढ़ चूड़ी बाईपास चौक पर ग्रेनेड हमला हुआ है. जानकारी के मुताबिक, किसी ने पुल से पुलिस स्टेशन पर हैंड ग्रेनेड फेंका.पुलिस ने हमलावरों का पीछा किया लेकिन कोई पकड़ में नहीं आया। हालाँकि, किसी के घायल होने या क्षति की कोई रिपोर्ट नहीं है। यह भी खबर आई है कि पुलिस ने थाने को बंद कर ताला लगा दिया है.

घटना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए , हालांकि पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने किसी भी तरह के विस्फोट से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि लोगों को गुमराह किया जा रहा है. ऐसी किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें. पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.

आपको बता दें कि इससे पहले भी पंजाब में पुलिस स्टेशनों पर कई ग्रेनेड हमले हो चुके हैं. लोगों ने बताया कि विस्फोट जैसी आवाज आई। पंजाब में पुलिस चौकियों पर इससे पहले 11 बार धमाके हो चुके हैं.

उधर डीजीपी गौरव यादव ने किसी भी तरह के आंतकवादी हमले से इंकार किया है।