ATTACK ON YOU TUBER : जालंधर देहाती पुलिस ने देर रात किया ENCOUNTER
ANOTHER ENCOUNTER IN YOU TUBER ATTACK CASE
PUNJAB NEWS – पंजाब पुलिस ने आज जालंधर में दो बड़े एनकाउंटर (ENCOUNTER )किए। यूट्यूबर नवदीप सिंह उर्फ रोजर संधू (ROZAR SANDHU)के घर पर हुए ग्रेनेड हमले के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक और बड़ा एनकाउंटर किया है।इस मामले में जहां आज सुबह एनकाउंटर भी किया गया।
पुलिस आरोपी को हिमाचल (HIMACHAL)से गिरफ्तार कर पंजाब ले आई। बताया जा रहा है कि आरोपी का संबंध जालंधर से है और उसका नाम अमृत है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी।घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी हिमाचल प्रदेश के किसी इलाके में छिपा हुआ है।पुलिस ने देर शाम हिमाचल में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आरोपी को जालंधर ला रही है। लेकिन आदमपुर के पास पुलिस की गाड़ी खराब हो गयी।गाड़ी में बैठे कर्मचारी भी गाड़ी को ठीक करने में जुट गए। इसी बीच आरोपियों ने गाड़ी छोड़कर भागने की कोशिश की, जिसके चलते पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी।
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपी हार्दिक के पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी से जुड़े हुए हैं। हालाँकि, हार्दिकता का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। हार्दिक और अमृत ने कथित तौर पर रोजर संधू के घर पर ग्रेनेड फेंका था।