ACTION REACTION : खरड़ में हिमाचल बस पर हमला , सवारियां सुरक्षित
ATTACK ON HIMACHAL DEPOT BUS AT KHARAR
PUNJAB NEWS – खालिस्तानी जरनैल सिंह भिंडरावाले (JARNAIL SINGH BHINDRAWALA)के मुद्दे पर पंजाब और हिमाचल आमने-सामने आ गए हैं। इस बीच पंजाब में चंडीगढ़ से हमीरपुर जा रही हिमाचल सड़क परिवहन निगम (HRTC) की बस पर हमला हुआ।
ड्राइवर के मुताबिक शाम करीब 7 बजे एक ऑल्टो कार में दो लोग आए और बस को रुकवाया। बस रुकते ही उन्होंने बस पर लाठियों से हमला करना शुरू कर दिया। हालांकि, घटना के दौरान बस में सवार किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। ये हमला मोहाली के खरड़ फ्लाईओवर पर हुआ। ड्राइवर के मुताबिक, जब तक उसने पुलिस को हमले की सूचना दी, हमलावर भाग चुके थे।यह पूरा मामला हिमाचल प्रदेश प्रशासन द्वारा बाइकों से भिंडरावाले के झंडे हटाने से शुरू हुआ, जिसके विरोध में पूरे पंजाब में दिन भर विरोध प्रदर्शन हुए।
प्रदर्शनकारियों ने हिमाचल रोडवेज की कई बसें भी रोकीं और उन पर भिंडरावाला के पोस्टर लगा दिए।