KISAN MAHA PANCHAYAT: Khanauri Border पर Baldev Singh Sirsa की बिगड़ी तबीयत
NATIONAL NEWS – खनौरी मोर्चे (khanauri Border Protest) पर किसान नेता (Farmer Leader) बलदेव सिंह सिरसा (Baldev Singh Sirsa) की तबीयत बिगड़ गई है l उन्हें दिल का दौरा पड़ा है l इसके बाद उन्हें पटियाला (Patiala) के राजिंदरा अस्पताल (Rajindra Hospital) ले जाया गया। करीब 20 दिन पहले उन्हें दिल का दौरा पड़ा था l लेकिन उसके बाद अस्पताल से इलाज मिलने के बाद वह उठ खड़े हुए l
आज किसान आंदोलन 2.0 की पहली वर्षगांठ है, जो फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी सहित 13 मांगों के साथ पंजाब-हरियाणा की शंभू और खानुरी सीमाओं पर हो रहा है। शंभू और खनौरी मोर्चा के एकता प्रस्ताव पर संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आयोजित बैठक आज चंडीगढ़ में शुरू हो गई है l बैठक में शामिल होने के लिए शंभू मोर्चा के नेता पहुंचे हैं l लेकिन खानूरी मोर्चे के किसान नेताओं ने इस बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है l उन्होंने किसानों की महापंचायत (MAHA PANCHAYAT) का जिक्र किया है l